कलायत में आम आदमी की पहचान कहे जाने वाले आधार कार्ड के दस्तावेज आज सुबह उपलों के ढेर से मिलने का मामला सामने आया है। कलायत में हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय मार्ग पर बड़ी मात्रा में यहां-तहां कागज उड़ते दिखाई दिए। जब लोगों ने इन्हें उठाकर देखा तो वे हैरान रह गए। ये सभी दस्तावेज जींद के खटकड़ गांव से संबंधित हैं और इनमें आधार कार्ड फार्म, आवेदक की आईडी के साथ एनरोल स्लीप भी है ।