फरीदाबाद कोतवाली थाना इलाके में एक इंवेस्टमेंट कंपनी के कर्मचारियों को उसी के ग्राहकों ने बंधक बना लिया। ग्राहकों का आरोप है कि वे कई सालों से इस कंपनी में पैसा इंवेस्ट कर रहे थे लेकिन अब जब वे पैसा वापिस लाने गए तो कंपनी पैसा देने में आना कानी करने लगी। लोगों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने कंपनी को ताला लगा दिया। जिसके बाद पुलिस ने बीच बचाव कर ताला खुलवाया। फिलहाल पुलिस ग्राहकों की शिकायत पर कार्रवाई करने की बात कह रही है।

By admin