पलवल के सिहौल गांव में आपसी झगड़े में एक 35 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। दरअसल, गांव के पंचायती जमीन पर, एक पेड़ को काटने को लेकर मृतक दर्शन सिंह और दूसरे पक्ष के बीच कहा सुनी हो गई। कहा सुनी कुछ देर में ही मारपीट में बदल गई…जिसमें दर्शन सिंह गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। अभी तक पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।

By admin