सोनीपत में तीन युवतियों से यौन शोषण का मामला सामने आया है। दरअसल दवा फैक्ट्री में काम करने वाली इन युवतियो ने अपने ही मालिक पर यौन शोषण का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने दस अगस्त को मामला दर्ज तो कर लिया लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। युवतियों ने पुलिस पर आरोप लगाया है पुलिस जानबूझकर फैक्टरी मालिक को गिरफ्तार नहीं कर रही और इन पर जबरदस्ती समझौते करने के लिए दबाव बना रही है।