बवानीखेडा क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से जहां भी खेतों में पानी भरा है उसकी जल्द निकाल कर किसानों की फ़सलों को बरबाद नहीं होने दिया जाएगा। ये बात मुख्य संसदीय सचिव रामकिशन फ़ौजी ने पत्रकारों से कहीं । वे यहां एक प्रेस कान्सफ्रेंस को सम्बोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि बवानी खेडा हलके के गांव मुढाल, कुगंड, चांग, खरक, कलंगा में भारी बारिश की वजह से खेतों में पानी जमा हो गया है। जिसके मद्देनजर उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि इन खेतों से तुरंत प्रभाव से पानी की निकासी की जाए ताकि किसानों की फ़सलों को कोई नुकसान ना हो।