सफीदों मे इन दिनों सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है।सड़क पर लगे गंदगी के ढेर नगरपालिका की सफाई व्यवस्था के दावों की पोल खोल रहे हैं। यहां रहने वाले लोगों के अनुसार नगरपालिका ही सड़क पर कूड़ा डालकर गंदगी फैला रही है।सफीदों के गैस एजेंसी रोड पर जहां तक नजर जाए कूड़ा ही कूड़ा…. और ये ज़मीनी हकीकत है उस प्रशासन की जो शहर में उचित सफाई व्यवस्था होने का दम भरता है।यहां की सफाई व्यवस्था का कितना खयाल रखा जा रहा है,ये वहां जाकर देखा जा सकता है। बरसात के मौसम में ये कूड़ा और भी ज्यादा खौफनाक हो जाता है। ऐसे में स्थानीय लोग परेशान भी हैं ।

By admin