पलवल बार एसोसिएशन के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर जिला कोर्ट में हड़ताल शुरू कर दी है। आज वकीलों ने कोर्ट में रोष प्रदर्शन किया। हड़ताल की वजह से अदालत में कोई काम नहीं हो पाया। इस दौरान बार एसोसिएशन की एक बैठक भी हुई। बैठक में फैसला लिया गया कि 21 तारीख को वकीलों की एक टीम सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से मिलकर अपनी समस्याओं के समाधान की अपील करेगी। वकीलों ने नए बने न्यायिक परिसर के मेन गेट के सामने शेड डालने के लिए जगह की मांग की थी। लेकिन जिला सत्र न्यायधीश ने उनकी मांग नहीं मानी। अपनी मांग को लेकर वकीलों ने 29 जुलाई से हड़ताल शुरू कर दी थी। करीब दो हफ्ते चली हडताल 12 अगस्त को सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के दखल के बाद खत्म हुई।