सितंबर महीने में हंगरी में होने वाली वर्ल्ड कुश्ती चैपियनशिप में पहलवान सुशील कुमार नहीं खेलेंगे..ये जानकारी कुश्ती कोच विनोद कुमार ने सोनीपत में पत्रकारों को दी… उन्होंने बताया कि सुशील कुमार हंगरी में इस चैंपियनशिप के लिए कैंप लगाने हंगरी तो जायेंगे, लेकिन खेलेंगे नहीं ।उनका कहना है कि अभी सुशील कुमार को अगले ओलंपिक 2016 के लिए तैयार किया जा रहा है जिसके लिए उन्हें थोड़ा आराम करने के लिए कहा गया है ।आपको बता दें कि सुशील कुमार से पहले पहलवान योगेश्वर दत्त भी चोटिल होने की वजह से अपना नाम इस चैपियनशिप से वापिस ले चुके हैं।

By admin