दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए खुंखार आतंकी अब्दुल करीम टुंडा ना ना सिर्फ देश के बड़े-बड़े शहरों बल्कि हरियाणा के शहरों को भी बम धमाकों से दहलाया था। 1996 में टुंडा ने सोनीपत और 1997 में पानीपत में धमाके किये थे। पानीपत धमाकों में माडू नाम के एक बच्चे की मौत हुई थी और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इन धमाकों के पीड़ितों ने टुंडा की फांसी की मांग की है।