रक्षा बंधन के दिन महिलाओं को सरकार की ओर से दी गई फ्री यात्रा की सौगात उन्हें रास नहीं आई। पूरा दिन महिलाओं को घंटों बसों का इंतजार करना पड़ा। बस आ भी गई तो उनमें ना बैठने की जगह, ना खड़े होने की। पूरे प्रदेश की तरह गोहाना में भी यही हाल रहा। महिलाएं बस अड्डों पर इंतजार करती रही, लेकिन कोई सरकारी बस नहीं आई। भीड़ ज्यादा होने की वजह से महिलाओं के साथ साथ, छोटे छोटे बच्चों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि रक्षा बंधन को देखते हुए लम्बे रुट्स की बसें बंद कर दी गई। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने दावा किया की बसों और बस अड्डों पर भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गये।

By admin