जींद में होने वाली बीरेंद्र सिंह की सदभावना रैली में अब सिर्फ कुछ घंटे ही बचे हैं….तस्वीर साफ हो चुकी है कि रैली बिना सोनिया गांधी के ही होगी….लेकिन सियासी गलियारों में अब रैली के माएने और रैली के असर को लेकर चर्चाएं शुरु हो चुकी हैं
एक तरफ बीरेंद्र सिंह आज जींद में सदभावना रैली कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर नारनौंद में उनके विरोध में पर्चे बांटे गए। इन पर्चौं में बीरेंद्र सिंह पर सीधे सीधे निशाना साधा गया है। ये पर्चे किस ने छपवाए हैं, इनके पीछे कौन है इसका अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन उनके समर्थक मानते हैं कि विपक्षी पार्टियां उनको बदनाम करने के लिए ऐसी हरकतें कर रही हैं, उनकी जींद रैली को फ्लॉप साबित करने के लिए उनके विरोधियों ने ऐसा कदम उठाया है। वहीं इनेलो नेता इन पर्चों के लिए कांग्रेस की गुटबाजी को जिम्मेवार बता रहे हैं।