केंद्र सरकार की खाद्य सुरक्षा योजना पूरे देश में सबसे पहले आज हरियाणा में लागू हो रही है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज पानीपत से इस योजना का आगाज करेंगे। पानीपत के अलावा दूसरे जिलों में भी इस योजना का शुभांरभ प्रदेश के मंत्री, राज्य मंत्री और मुख्य संसदीय सचिव करेंगे। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सदस्य बीरेंद्र सिंह की आज जींद में सदभावना रैली है। इस रैली में बिरेंद्र सिंह के अलावा कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी शकील अहमद समेत कई और कांग्रेसी नेता इस रैली में शिरकत करेंगे।

By admin