गन्नौर उपमंडल के गांव गढी झंझारा की सरपंच के खिलाफ गांव के ही लोगों ने मोर्चा खोल दिया है….ग्रामीणों ने सरपंच पर ग्रांट में हेराफेरी के आरोप लगाए हैं. गुस्साए गांव वालों ने मंगलवार को सरपंच के खिलाफ प्रदर्शन किया….गांव वालों का आरोप है कि सरपंच की ओर से गांव में विकास के कोई कार्य नहीं कराए जा रहे हैं. ग्रामीणों के मुताबिक गांव के विकास के लिए एक करोड सैतालीस लाख रुपए ग्राम पंचायत को मिले है जिसमें से तिरेसठ लाख रुपए सरपंच के खाते में है और वो विकास का कोई काम नहीं करा रहे। ग्रामीणों का ये भी आरोप है कि एक साल से सरपंच के घर के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन मनरेगा के तहत किए गए काम का पैसा नहीं मिल रहा है।