देशभर में आज रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है। सरकारी कैलेंडर के तहत 20 अगस्त यानि आज के दिन ही ये तौहार मनाया जाना है। साथ ही सरकार ने भी इस त्यौहार के लिए 20 अगस्त की ही छुट्टी घोषित की है और महिलाओं को रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा भी आज ही दी जा रही है। वहीं पंडितों ने ज्योतिष के हिसाब से इस बार 20 और 21 अगस्त दोनों दिनों को रक्षाबंधन के लिए शुभ बताया है।