गोहाना के बुटाना आईटीआई के सुपरिडेंट सतबीर को विजिलेंस की टीम ने 25 सौ रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आईटीआई के सफाई ठेकेदार करमबीर से बिल पास करवाने के लिए रिश्वत मांग रहा था पुलिस ने सुपरिडेंट सतबीर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि काफी समय से ठेके के बिल पास करवाने के लिए ठेकेदार आइटीआई के सुपरिडेंट से मिल.. लेकिन आइटीआई के सुपरिडेंट सतबीर ठेकेदार कर्मवीर से बिल पास के नाम तीन हजार की रिश्वत मांग रहा.. लेकिन दोनों में 25 सौ रुपए में समझोता हो गया। ठेकेदार ने जिसकी शिकायत पर विजिलेंस विभाग से की। जिस पर कार्रवाई करते हुए सोनीपत विजिलेंस विभाग की टीम ने सुपरिडेंट सतबीर को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।

By admin