भूमि अधिग्रहण बिल में बदलाव की मांग को लेकर हरियाणा के किसानों ने भी अब कमर कस ली है….दिल्ली में 23 अगस्त से शुरु हो रहे किसानों के प्रदर्शन को कामयाब बनाने के लिए हरियाणा से भी बड़ी संख्या में किसान रवाना हुए हैं….हांलाकि हरियाणा के किसान 24 अगस्त को जंतर मंतर के प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे….बृहस्पतिवार को भारतीय किसान यूनियन अंबाता के बैनर तले प्रदेश के सभी जिलों से किसान सोनीपत से दिल्ली रवाना हुए। किसानों का कहना है कि मौजूदा बिल किसान विरोधी है और उसमें बदलाव होना चाहिए…किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो पूरे देश में बड़ा आंदोलन भी किया जाएगा। किसान लंबे वक्त से भूमि अधिग्रहण बिल में तब्दीली की मांग कर रहे हैं…किसानों का कहना है कि ये कानून 1984 में बना था….किसानों का कहना है कि इसी संसद सत्र में नया भूमि अधिग्रहण बिल पास किया जाना चाहिए और उसे साल 2000 से लागू किया जाना चाहिए।