पानीपत के निजी अस्पताल में एक विवाहिता की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मृतका रीतू के मायके वालों ने ससुरालपक्ष पर रीतू को जबरन जहर की गोलियां खिलाकर मारने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि कुछ महीने पहले रीतू ने एक बेटी को जन्म दिया था…जिसके बाद से ही ससुराल वाले अक्सर उसके साथ झगड़ा किया करते थे। वहीं ससुरालपक्ष ने इन आरोपों को गलत बताया है उनका कहना है कि रीतू ने खुद जहर की गोलियां खाई थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

By admin