भिवानी मानहेरु गांव में एक परिवार के दस लोगों की खाना खाने बाद हालत बिगड़ गई…बीमार हुए दस लोगों में महिलायें और एक बच्चा शामिल है… सभी को चौधरी बंसीलाल सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया…लेकिन दो की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पीजीआई रोहतक के लिए रैफर कर दिया गया… बताया जा रहा है उनकी ये हालत खाने में गड़बड़ी की वजह से हुई है… परिजनों का आरोप है कि 102 पर एंबुलेंस को फोन लगाने पर भी कोई नहीं पहुंचा…सीएमओ ने भी फोन नहीं उठाया तो डीसी को फोन करने के बाद उनके पास एंबुलेंस पहुंची… और अगर बीमारों का ईलाज होने में और देरी हो जाती तो कोई भी हादसा हो सकता था… लेकिन एंबुलेंस सेवा के प्रभारी का कहना है कि पीड़ित परिजनो के सभी आरोप गलत हैं।