इंद्री के गांव चौगांवा से दो लड़कियों के संदिग्ध हालत में गायब हो जाने की खबर है… परिजनों का कहना है कि लड़कियों का अपहरण हुआ है… लेकिन गांववाले बता रहे हैं कि दोनों लड़कियां बलेरो गाड़ी में बैठ कर चली गई… परिजनों के मुताबिक इनकी 24 साल बेटी अपने चचेरे भाई की 8 साल की लड़की के साथ घूमने गई थी… इसके बाद से घर नहीं लौटी… परिजनों ने पुलिस में इनकी गायब होने की शिकायत दर्ज करवाई है…जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाई करते हुए लड़कियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी हैं… और लड़ियों की तलाश जारी है।

By admin