इंद्री के गांव गुमटो से लापता हुए रामनिवास का एक महीने से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है… रामनिवास पिछली 13 जुलाई को अचानक गायब हो गया था… रामनिवास की मोटर साइकिल, खून के निशान, जूते, मोबाइल और अन्य सामान नहर के पास से मिला था… इसके बावजूद रामनिवास का आज तक भी कोई सुराग नहीं लगा है… परिजनों का आरोप है कि वे लोग पुलिस अधिकारियों के पास चक्कर काट-काट कर थक चुके हैं…ल्किन पुलिस अबी तक कोई उचित कार्यवाई नहीं कर पाई है।

By admin