फरीदाबाद कोर्ट परिसर में गोलियां चलने के बाद प्रशासन ने कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी है। कोर्ट परिसर में हर आने जाने वाले शख्स की तलाशी लेना शुरू कर दिया गया है । साथ ही कोर्ट परिसर में कई आधुनिक उपकरण लगाए जाने की भी तैयारी चल रही है। प्रशासन के तमाम अधिकारी कोर्ट परिसर और लघु सचिवालय की सुरक्षा को लेकर कड़े फैसले ले रहे हैं। आपको बतादें कि वीरवार को कोर्ट में बदमाशों ने सरेआम शशि नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी । जिसके बाद गुस्साए लोगों ने मथुरा रोड को जाम कर दिया था।