रादौर में आज को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो बुजुर्गों की मौत हो गई… पहली घटना रादौर के एस के मार्ग की है, जहां गावं रपडी के रहने वाले बुजुर्ग नसीब सैनी की तेज गति से आ रहे किसी वाहन ने उनकी साईकल में जोरदार टक्कर मार दी… जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई… वहीं दूसरी घटना गांव हडतान माजरी की है बुजुर्ग जयसिंह जब साईकिल पर अपने खेत में जा रहा था तो उसकी भी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई… सूचना पाकर पुलिस मोके पर पंहुची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है।