लोहारू में असम की लड़की के खरीद फरोख्ती मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है…सभी आरोपियों को आज कोर्ट में किया जाएगा। आपको बता दें कि लोहारु में मानव तस्करी का एक मामला सामने आया था… कुछ यवुक पढ़ाई कराने और काम दिलाने का झांसा देकर असम से एक लड़की को यहां लेकर आए थे… यहां चार युवकों ने पांच महीनों तक उसकी आबरू लूटी… और बाद में उसे शादी के नाम पर दो जगह बेचा भी गया… पीड़िता इन सौदागरों के चंगुल से निकल कर दिल्ली की एक सामाजिक संस्था में पहुंच गई थी… पुलिस में मामला दर्ज होने बाद इन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था।