गांव बसई में अवैध कालोनियों में की गई तोड़फोड़ के विरोध में ग्रामीणों ने पार्षदों के साथ मिल निगम आफिस का घेराव किया। और निगम अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की… ग्रामीणों का आरोप है कि नगर निगम ने बिना नोटिस दिए उनके मकानों को तोड़ दिया है… ग्रामीणों का कहना है कि ना तो वहां पर कोई कॉलोनी काटी गई है और ना ही अवैध कब्जा किया जा रहा है… बावजूद इसके नगर निगम ने उनके घरों को गिरा दिया है… लोगों ने चेतावनी दी है अगर निगम ने अपनी मनमानी करनी नहीं छोड़ी तो वो कड़ा रुख अख्तियार करेंगे।

By admin