करनाल जिले में एक सप्ताह में डेंगू की वजह से दो लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि दर्जनों लोग बुखार की चपेट में हैं। अचानक डेंगू के मरीज में इजाफे से स्वास्थ्य विभाग भी हड़कंप में है। विभाग ने संवेदनशील इलाकों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। करनाल की मुख्य चिकित्सा अधिकारी वंदना भाटिया ने बताया डॉक्टर्स की टीमें गांव-गांव जाकर लोगों के खून के नमूने ले रही है,,,और मच्छर मार दवाई का छिड़काव किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोगों को ऐहतियात बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं।

By admin