भूमि अधिग्रहण कानून 1894 में बदलाव की मांग को लेकर अंबाला के भारतीय किसान यूनियन ने शनिवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में करीब 400 लोग शामिल थे। जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारी सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए सोनिया गांधी के घर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने सोनिया गांधी के घर को घेरने की कोशिश की…लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने सभी को रास्ते में बैरीकेड लगा कर रोक दिया। कुछ प्रदर्शनकारी बैरीकेड पर भी चढ़ गए जिससे स्थिति तनावग्रस्त हो गई। फिलहाल दस प्रदर्शनकारी अपनी मांग को लेकर क्रमिक धऱने पर बैठ गए हैं। भाकियू अंबाला के प्रदेश अध्यक्ष शमशेर दहिया ने बताया कि मांगे नहीं माने जाने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।