बहादुरगढ़ के छुड़ानी गांव के हाईस्कूल में पानी भर गया है। क्लास रूम ,बरामदे ,हॉल और मैदान सब पानी में डूबे हुए हैं। स्कूल में उंचाई पर बने तीन कमरे ही बचे हुए हैं…जिसमें स्कूल के सभी बच्चों को एक साथ बैठाकर पढ़ाया जा रहा है। स्कूल स्टॉफ ने स्कूल के हालत की जानकारी अधिकारियों को दे दी है। गांव के सरपंच ने बताया कि दो साल पहले स्कूल को उंची जगह पर बनाने का प्रपोजल भेजा गया था…लेकिन आश्वासन के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिल पाया है।