पंचकुला के सेक्टर 7 में हुई 9 लाख की लूट की गुत्थी पुलिस ने महज 12 घंटे में सुलझाने का दावा किया है ।पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि वीरवार को पंचकुला सेक्टर 7 की कोठी नम्बर 64 से एक बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर लूटेरे 6 लाख के गहने और 3 लाख रुपए की नदगी लेकर फरार हो गए थे। अम्बाला मंडल के कमिश्नर आर एस देशवाल ने बताया कि आरोपियों से लूट की कुछ रकम भी बरामद कर ली गई है,। आरोपियों के कुछ साथी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।