फतेहाबाद के राजकीय महिला कॉलेज की बीए की 420 में से केवल 7 लडकियां पास हुई है। इससे नाराज छात्राओं ने फतेहाबाद-भादरा रोड जाम कर दिया। भोडिया खेड़ा स्थित राजकीय महिला कॉलेज चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी के अंडर आता है। छात्राओं ने दोबारा पेपर चेक किए जाने की मांग की है। नाराज छात्राओं ने यूनिवर्सिटी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और करीब चार घंटे तक रोड जाम रखा। वहीं इस मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि इस मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं है और न ही उन्हें इस मामले से कोई मतलब है।