गुड़गांव में जिला पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि ये तीनों बदमाश नया गांव के नजदीक हथियारों से लैस होकर लूटपाट की योजना बना रहे थे…लेकिन पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने मौके से एक देसी पिस्टल, दो ज़िंदा कारतूस और दो लोहे की रॉड भी बरामद की। इन तीनों बदमाशों पर गुड़गांव के अलग अलग थानों में करीब तीन दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज है।

By admin