हरियाणा के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन में से एक है… जाखल मंडी का रेलवे स्टेशन… यहां रोज दर्जनों रेल गाड़ियां और माल गाड़ियां आवा-जाही करती है.. इतना ही नहीं.. ये स्टेशन हरियाणा को पंजाब से भी जोड़ता है… इसके बाद भी यहां के स्थानीय लोगों को एक तरफ से दूसरी तरफ जाने एक लिए रेलवे ट्रैक से हो कर गुजरना पड़ना है.. जिसकी वजह से कई लोग हादसे का शिकार हुए हैं.. रेलवे स्टेशन के आसपास के लोगों का कहना है कि रेलवे प्रशासन की और से पुल का निर्माण नहीं करवाने की वजह से लोगों को अपनी जान को खतरें में डाल पर रेल लाइन क्रॉस करनी पड़ती है।

By admin