भिवानी में जहरीला खाना खाने से 22 मजदूरों की हालात खराब हो गई। जिन्हें इलाज के लिए चौ. बंसीलाल सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिनमें से तीन की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। अनाज मंडी में रहने वाले मजदूरों का कहना है की उन्होनें रोज की तरह खाना खाया था।जिसके बाद उन्हें उल्टी की शिकायत होने लगी। तबीयत खराब होता देख उन्हें इलाज के लिए भिवानी के चौ.बंसीलाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।इस घटना पर डॉक्टरो का कहना है की मामला फूड पॉयजनिगं का लग रहा है फिलहाल सभी की हालत में सुधार हो रहा है.।आपको बता दें की फूड पॉयजनिगं का शिकार हुए सभी लोग बिहार के हसहरसा के रहने वाले है। जो की यहां मजदूरी का काम करते है।

By admin