रेवाड़ी में धारूहेड़ा के पास एक टाटा मेजिक टेम्पो और ट्रक की टक्कर में 23 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में 6 बच्चें और 13 महिलाएं भी शामिल है। हादसे के बाद सभी को इलाज के लिए रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया। जहां से 3 महिलाओं की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया । हालांकि हादसे की वजह क्या रही इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। ये सभी लोग यूपी के बुलंद शहर के रहने वाले है जो की पीर के दर्शन के लिए गूगामेड़ी जा रहे थे।