रविवार को जींद में एक छात्रा की मौत पर मचा बवाल अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है…. हांलाकि परिजनों और ग्रामीणों के तेवर थोडे नरम जरुर पड़े हैं, लेकिन अभी भी वो जिद पर अडे हैं कि जींद डीएसपी के खिलाफ कार्रवाई हो, साथ ही तोड़फोड़ के मामले में हिरासत में लिए गए लोगों को भी रिहा किया जाए….इससे पहले ग्रामीण मृतक छात्रा का शव भी अस्पताल से उठाने से इंकार कर रहे थे…लेकिन आज राष्ट्रीय एससी एसटी आयोग के उत्तरी भारत के डायरेक्टर राजकुमार चैनन के मामले में दखल के बाद और प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत के बाद ग्रामीण और मृतक छात्रा के परिजन रोहतक पीजीआई में शव के पोस्टमार्टम को राजी हो गए। लेकिन वो अभी भी अपनी दो मांगों डीएसपी के खिलाफ कार्रवाई और हिरासत में लिए गए लोगों की रिहाई पर अडे हैं….ग्रामीणों का कहना है कि अंतिम संस्कार तभी होगा जब मांगे मानी जाएगी।