प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष की मुखालफत भी खुलकर होने लगी है….मुलाना पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में जाते तो संगठन की मजबूती के लिए है, लेकिन वहां कुछ ना कुछ होता उनके विरोध में ही है……शुक्रवार, शनिवार के बाद रविवार को भी फूलचंद मुलाना को पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में अपना विरोध झेलना पड़ा….रविवार को जींद में मुलाना पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुचे लेकिन यहां कार्यकर्ताओं ने उन्हें बोलने ही नहीं दिया. इतना ही नहीं मुलाना के विरोध में यहां नारे भी लगे …काबिलेगौर है कि इससे पहले शुक्रवार को पंचकुला में भी पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में हंगामा मचा था, और कई नेताओं ने बैठक से दूरी बनाए रखी थी….उसके बाद शनिवार को तो यमुनानगर में मुलाना की मौजूदगी में कांग्रेसी आपस में ही भिड गए थे।

By admin