सोनीपत में सीवरेज सिस्टम खराब होने के कारण कई कॉलोनियां गंदे पानी से भरी पड़ी हैं… जिनमें भारी तादाद में मच्छर पनप रहे हैं… मलेरिया अपने पैर पसार रहा है… स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले एक महीने में जिले में 225 मलेरिये के रोगी सामने आये है… मलेरिया विभाग के आंकड़ों में बेशक अब तक 225 मलेरिया रोगी हो… लेकिन निजी अस्पतालों में प्रति दिन आने वाले मरीजों की संख्या को देखें तो जिले में रोगियों की संख्या सरकारी आंकड़े से कहीं ज्यादा है…जिसके कारण लोग बेहद परेशान हैं।