पलवल नगर परिषद के दो कर्मचारियों को विजिलेंस विभाग ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रिश्वत लेने का आरोप नगर परिषद में ओमदत्त नाम के जेई और एक सफाई कर्मचारी पर लगा है। इन दोनों को विजिलेंस की टीम ने 50 हजार रूपये की रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि जेई ओमदत्त ने खैरकलां मौहल्ले के रहने वाले महेंद्र से उसके प्लॉट की एनओसी देने के लिए 50 हजार रूपये की रिश्वत मांगी थी । लेकिन महेंद्र ने इसकी शिकायत विजिलेंस को दे दी। जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जेई ओमदत्त और उसकी मदद करने वाले सफाई कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया। और 50 हजार रूपये भी बरामद कर लिये।

By admin