प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठकों में लगातार कांग्रेसियों का विरोध झेल रहे हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष फूल चंद मुलाना भी अक तल्ख हो गए हैं…..उनकी ही बैठकों में हो रहे विरोध के लिए वो साजिश बता रहे हैं….. मुलाना का कहना है कि विरोध एक साजिश है और इसमें कुमारी सैलजा और बीरेंद्र सिंह का हाथ है…. उन्होंने विरोध करने वालों की शिकायत आलाकमान तक पहुंचाने की बात भी कही।