मोहना गांव में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है । तीनों आरोपी मोहना गांव के ही रहने वाले हैं। इन पर कृष्ण नाम के युवक की गोली मार कर हत्या करने के बाद शव को कुएं में डालने के आरोप हैं। आपको बतादें कि शनिवार को कृष्ण के दोस्त उसे घूमने के बहाने बुलाकर ले गये थे जिसके बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी और उसके शव को कुएं में फैंक दिया था। इस ह्त्या का खुलासा उस वक्त हुआ जब कातिल दोस्तों में से एक ने इस हत्याकांड की जानकारी अपने परिजनों को दी जिसके बाद परिजन उसे पुलिस स्टेशन लेकर गये थे। वहीं पुलिस अब इन तीनों से कड़ी पूछताछ कर रही है।

By admin