सेवा सुरक्षा सहयोग का नारा देने वाली प्रदेश की पुलिस आजकल अपनी मनमानी कर रही है…पुलिस की मनमानी का एक और वाक्या सामने आया है नारनौंद में, जहां के थाने वालों ने एक लापता हुए बच्चे को लेने से मना कर दिया… दरअसल एक 9 साल का लड़का जो भटकता हुआ माढा गांव के सरपंच के यहां पहुंचा… सरपंच अपना कर्तव्य निभाते हुए इसे पुलिस के पास ले आया… ताकि पुलिस इस बच्चे के घरवालों की तलाश कर इसे इसके घर पहुंचा दे… लेकिन पुलिस ने अपनी डियूटी निभानी तो दूर बल्कि इस लड़के को अपने पास रखने से भी इंकार कर दिया…और जब इस बारे में थाने में मौजूद मुंशी से बात करनी चाही तो उसने कहा की इस पूरे मामले के बारे में SHO से बात करना।