हांसी के गुराना गांव में एक पति पर अपनी ही पत्नी की हत्या करने का आरोप लगा है। पुलिस के मुताबिक आरोपी मंगल सेन ने अपनी पत्नी सुषमा की हत्या करने के बाद,,,अपने एक रिश्तेदार को भी गोली मार कर घायल कर दिया। फिलहाल घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजनों के मुताबिक मंगलसेन ने अपनी पत्नी से शराब देने की मांग की थी…लेकिन सुषमा ने ज्यादा शराब पीने से मना कर दिया…जिसके बाद आरोपी ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। आपको बता दे कि आरोपी मंगल सेन एक साल से, हाई कोर्ट से, जमानत लेकर अपने घर पर रह रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी मंगलसेन पहले भी हत्या के इल्जाम में जेल जा चुका है,,,और घायल युवक गुलाब इसके पिछले हत्या के केस में गवाह था।

By admin