एक तरफ प्रदेश सरकार पर विकास कार्यों को लेकर कांग्रेस और विपक्ष के नॆता लगातार हमले कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के ओएस डी डॉ केवी सिंह का मानना है कि सरकार की भेजी हुई ग्रांटों की राशि पूरी तरह से विकास कार्यों में खर्च नहीं हो पाती। सिरसा में एक कार्यक्रम में पहुंचे डॉ केवी सिंह ने कहा कि सरकार की भेजी हुई ग्रांट की राशि ठेकेदारों और अधिकारियों के बीच रह जाती है । लेकिन अब इस पर पूरी तरह से लगाम लगाने की कोशिश की जाएगी। डॉ केवी सिंह ने इनेलो पर भी जमकर निशाना साधा।