गुड़गांव में विजिलेंस विभाग की टीम ने एक एएसआई को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है ।आपको बता दे की अशोक कुमार नाम का एएसआई गुड़गाव की न्यू कॉलोनी पुलिस चौकी में कार्यरत है। जो की झगड़े के मामले में तीन आरोपियों को निकालने की एवज में 40 हजार रूपए की मांग कर रहा था। सौदा दो किश्तो में तय हुआ था जिसकी एक किश्त के 20 हजार वो ले चुका था । इस पर भीम नगर निवासी ऋषि कुमार ने इसकी शिकायत विजिलेंस को दी जिस पर विभाग ने कारवाई करते हुए एक टीम का गठन कर उसे रगें हाथों गिरफ्तार कर लिया है.।

By admin