प्रदेश में बच्चों के लापता होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है । टोहाना शहर के वार्ड नंब 16 और 19 से बुधवार को लापता हुए 4 बच्चों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। लापता हुए बच्चों में तीन लड़कियां और एक लड़का शामिल है। जानकारी के मुताबिक बुधवार को ये बच्चे घर से बाहर खेल रहे थे और फिर लौटकर नहीं आए। चार बच्चोंा के लापता होने से परिजन परेशान हैं।