करनाल को गांव कंबोपुरा के पूर्व सरपंच कर्म सिंह हत्याकांड मामले में फंसे प्रदेश को पूर्व परिवहन मंत्री ओमप्रकाश जैन की मुसीबतें बढ़ गई हैं… सीबीआई कोर्ट से गैरजमानती वारंट जारी होने के बाद से ओपी जैन अपने घर से गायब हैं… और तो और इनके घर में ना तो कोई नौकर और ना ही घर का कोई अन्य सदस्य दिखाई दे रहा है… बताया जा रहा है कि जैन ने अपने घर के सारे लैंडलाईन क्नेक्शन भी कटवा दिये हैं…