साइबर सिटी गुड़गांव में डेंगू और मलेरिया का कहर लगातार जारी है… पिछले तीन महीनों की अगर बात की जाए तो अब तक डेंगू यहां 79 और मलेरिया 135 लोगों को अपना शिकार बना चुका है… हालांकि प्रशासन ने डेंगू और मलेरिया जैसी भयानक बीमारी पर काबू पाने के लिए जुलाई में मलेरिया और अगस्त में डेंगू मंथ मनाने की घोषणा थी… जिसके दौरान हेल्थ वर्कर्स ने घर घर जाकर इन बिमारियों के बारे में लोगों को जागरूक करने की शपथ भी ली थी… साथ ही हेल्पलाइन नम्बर जारी कर लोगों को जल्द से जल्द सहायता पहुँचाने की बात भी की गई थी… लेकिन अगस्त का महीना खत्म होने से पहले ही डेंगू के 79 और मलेरिया के 135 मरीज सामने आ चुके हैं… फ़िलहाल प्रशासन नियमित फोगिंग करने का अलाप रहा है लेकिन इसके बाद भी डेंगू मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है।