जगाधरी के गांव अमादलपुर में डायरिया का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है… अब मरीजों की संख्या बढ़ कर 150 हो गई है… स्वास्थ्य विभाग भी मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद अब जागा है… स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित गांव का दौरा किया… जहां मरीजों को दवाई बांटी और पानी के सैंपल भी भरे गये… स्वस्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियनता ने ये माना है कि पानी की पाइप में लीकेज थी… जिस की वजह से लोगों को पीने साफ पानी नहीं मिल पा रहा था… लेकिन अब इस पाइपलाइन को सही कर लिया गया है… वहीं गांववालों का आरोप है कि गांव में गंदगी की भरमार है जिस कारण बीमारियां फैल रही हैं।

By admin