जाट आंदोलन मुद्दे पर कोई गुटबाजी नहीं है…ये कहना है अखिल भारतीय जाट आरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक का…। यशपाल मलिक लोहारु में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होने कहा कि आरक्षण की मांग पर सब एक हैं लेकिन विचारधारा अलग हो सकती है। यशपाल मलिक ने प्रदेश के जाटों को दिए गए आरक्षण को नाकाफी बताया। उन्होने कहा कि सरकार को तमिलनाडु की तर्ज पर ठोस कानून बनाकर आरक्षण देना चाहिए। यशपाल मलिक ने बताया कि 13 सितंबर को मय्यड़ में जाट शहीद रैली होगी… जिसके बाद ही आंदोलन की आगे की रुपरेखा तय की जाएगी।

By admin