खरखौदा के गांव रोहाना के किसान इन दिनों बहुत परेशान हैं… क्योंकि इनकी 300 एकड़ जमीन में फैली ज्वार बाजरे की फसल बर्बाद हो रही है… खरखौदा शहर के बरसाती पानी को इस गांव के साथ लगती ड्रेन में छोड़ दिया गया… जिसके बाद ड्रेन की साफ-सफाई नहीं की गई थी…और ड्रेन के ओवरफ्लो के कारण सारा गंदा पानी खेतों में घुस गया जिसका खामियाजा यहां के किसानो को भुगतना पड़ा रहा है… मायूस हुए किसानों ने अब सरकार से मुआवजे की मांग की है।

By admin