शुक्रवार को पशु तस्करों की विरोध में प्रदेशवासियों का हंगामा देखने को मिला। एक तरफ जहां गुड़गांव के पटौदी के 15 ट्रकों को आग के हवाले कर दिया.. तो वहीं दूसरी तरफ रेवाड़ी में कई गाड़ियों ने आग लगा थी.. और पुलिस चौकी को भी फूंकने की कोशिश भी की गई। लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा था.. उन्होनें हेलीमंडी और जाटौली के आस पास खड़े करीबन 16 ट्रको को आग के हवाले कर दिया …….इस पर जब भारी पुलिस बल पहुचा तो प्रदर्शनकारी वहा से भाग गए।जिसके बाद पुलिस ने खडेंवलां, तिरपड़ी गांवों मे फ्लैग मार्च निकाला… इस विवाद की वजह ये थी कि चंडीगढ़ नगर निगम ने 190 आवार मवेशियों को 25 ट्रकों में भरकर उत्तर प्रदेश के बरसाना भेज रही थी… जिसे गुड़गांव जिले के ग्रामीणों ने पकड़ लिया.. जिसका ये सारा हंगामा बरपा.। वहीं, रेवाड़ी में भी शुक्रवार का दिन पशु तस्करों पर कहर बनकर टूटा.. धारूहेड़ा के मालपुरा गांव में गांववालों ने पशु तस्करों के ट्रकों को पकड़ा.. जिनमें मांस भरे होने के कारण लोगों का गुस्साए फूटा… ग्रामीणों ने पहले नेशनल हाइवे नंबर 8 पर जाम लगाया.. जिसके बाद करीबन एसडीएम की गाड़ी समेत तीन दर्जन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.. गुस्सांए लोगों ने मीडिया कर्मियों को भी हाथापाई की और उनके कैमरे तोड़ डाले ।लोगों का गुस्साए इतना उग्र था कि लोगों ने धारूहेड़ा में एक पुलिस चौकी को भी फूंकने की कोशिश की। इस तरह से शुक्रवार का दिन.. गुड़गांव और रेवाड़ी जिले के कुछ इलाकों में काला शुक्रवार बनकर बीता…….